पटना:राजधानी पटना में हेडमास्टर की करतूतसामने आई है. जिले के पुनपुन प्रखंड के लखना पूर्वी प्राथमिक विद्यालय गोपाल टोला के प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार ने विद्यालय की रसोइया के चेहरे पर गर्म सब्जी फेंक दिया. वीडियो वायरल होने के दो दिनों के बाद अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों में इसको लेकर जबर्दस्त आक्रोश है. वहीं फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास ने इसकी कड़ी निंदा की है. उन्होंने प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कर विद्यालय से तत्काल हटाने की मांग की है.
हेडमास्टर ने रसोइया पर फेंकी सब्जी:बताया जाता है कि स्कूल की रसोइया मध्याह्न भोजन बनाने के बाद प्रधानाध्यापक को खाना परोस रही थी. इसी बीच सब्जी खराब होने की बात कहकर एचएम ने रसोइया के ऊपर गर्म सब्जी फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा झुलस गया. पिछले दो दिनों से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विधायक ने की कार्रवाई की मांग:वहीं, फुलवारी विधायक गोपाल रविदास ने पटना डीएम से मांग की है कि दोषी प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार पर अविलंब कार्रवाई की जाए और स्कूल से हटाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. विधायक ने इसे न केवल महिलाओं का अपमान बताया, बल्कि अमानवीय और गैरकानूनी भी बताया.
"हमें सूचना मिली है कि प्राथमिक विद्यालय गोपाल टोला में 8 जनवरी को जब खाना तैयार हो गया और बच्चों को खिलाने की तैयारी हो रही थी. उस दौरान संबंधित हेडमास्टर ने रसोइया के चेहर पर गर्म सब्जी फेंक दिया. जिससे उसका चेहरा झुलस गया है. जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग करता हूं. हेडमास्टर को निलंबित किया जाए."- गोपाल रविदास, विधायक, फुलवारी, पटना