पटना: बिहार में बोरा बेच ने फरमान के बाद सरकारी स्कूल के हेडमास्टर बोरा गिनने में जुट गये हैं. मसौढ़ी के सभी सरकारी स्कूलों में इन दिनों सभी बोरो को एकजुट करने में शिक्षक कार्य में लग गए हैं. दरअसल बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से 14 अगस्त को फरमान जारी किया गया है कि विद्यालयों में अब प्रधानाचार्य मिड डे मील भोजन के लिए आपूर्ति किए गए खाद्यान्न के खाली होने पर बोरा को बेचेंगे.
ये भी पढ़ें:Bihar Education Department: हेडमास्टर बेचेंगे बोरा.. फरमान का विरोध शुरू, शिक्षक संघ ने कहा- सम्मान के साथ खिलवाड़ बंद हो
मसौढ़ी सरकारी स्कूल के हेडमास्टर बोरा गिनने में जुटे: बताया जाता है कि 2016 में जो रेट निर्धारित किया गया था. उसके बाद अब जाकर इसे बढ़ाकर 20 रुपये कर किया गया है. शिक्षा विभाग को लग रहा है कि अब बोरे की कीमत इतने दिनों में कुछ बढ़ी होगी. इसलिए कीमत 10 से बढ़कर 20 रुपये कर दी गई है. इससे पहले जब भी आदेश आया था तो खूब चर्चा में रहा था कि अब सरकारी स्कूल की हेड मास्टर बोरा बेचेंगे.