बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी जेल में प्रधान लिपिक कोरोना पॉजिटिव, कैदियों और कर्मचारियों में हड़कंप - पटना में कोरोना

एंटीजन टेस्ट में पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे मसौढ़ी जेल के प्रधान लिपिक कुमार मनीष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona in Patna) पाई गई है. हालांकि अभी आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं, जेल प्रशासन ने सभी कर्मचारियों को कोविड जांच कराने का निर्देश जारी किया है.

मसौढ़ी जेल में प्रधान लिपिक कोरोना पॉजिटिव
मसौढ़ी जेल में प्रधान लिपिक कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 3, 2022, 1:22 PM IST

पटना:एक बार फिर से बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Patna) का मामला तेजी से बढ़ने लगा है. इस बीच मसौढ़ी जेल में प्रधान लिपिक कोरोना पॉजिटिव (Head Clerk Corona Positive in Masaudhi jail) पाए गए हैं. ये खबर सामने आते ही जेल में बंद कैदियों में हड़कंप मच गया है. सभी कर्मचारियों को कोविड जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा जांच के बाद ही कार्यालय में उपस्थित होने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: बेऊर जेल में कोरोना विस्फोट: दो दिनों में 45 कैदी कोविड पॉजिटिव, संक्रमण रोकना बड़ी चुनौती


प्रधान लिपिक कोरोना पॉजिटिव:बताया जाता है कई दिनों से प्रधान लिपिक कुमार मनीष की तबीयत खराब चल रही थी. जिसके बाद उन्हें कोविड जांच कराने के लिए कहा गया. एंटीजेन टेस्ट में वह पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल पटना भेजा गया है. जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक जेल में कोरोना गाइडलाइंस के अनुपालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: पटना में कोरोना के 119 नए मामले आए सामने, चिकित्सकों ने कहा- 'संक्रमण का मौसम से नहीं है कोई लेना देना'

बेऊर में दो दिनों में 45 कैदी कोविड पॉजिटिव:आपको बताएं कि पिछले दिनों पटना के बेऊर जेल में कोरोना विस्फोट हुआ था. बेऊर जेल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी है. ऊर जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से टेलिफोनिक बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि की है कि 45 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद जेल प्रशासन एहतियात बरत रहा है. जेल प्रशासन के मुताबिक इन सभी 45 कैदियों को आइसोलेट कर दिया गया है हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि घबराने जैसी कोई बात नहीं है.

ये भी पढ़ें-बिहार में बढ़ रहे कोरोना के मामले, लेकिन प्रिकॉशनरी डोज लेने में राज्य फिसड्डी


ABOUT THE AUTHOR

...view details