पटनाःराजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र (Phulwari Sharif Police Station) से बुधवार की रात लूटी गई एटीएम मशीन औरंगाबाद से बरामद की गई है. एटीएम मशीन को दाऊदनगर थाना क्षेत्र की जम्मूआंवा गांव जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे पानी भरे पईन से एटीएम की खाली बक्से को बरामद किया गया है.
बताया जाता है कि अपराधियों ने एटीएम को सोन नहर रोड से अरवल होते हुए औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर इलाके में ले गये और कैश निकालने के बाद उसे फेंककर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- मुंगेर में 49 लाख की लूटपाट, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
बता दें कि फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ला स्थित एचडीएफसी एटीएम में लूट न करके लुटेरों ने मशीन को ही स्कॉर्पियों में लादकर फरार हो गए थे. इस घटना के बाद प्रशासन लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.
"चोरों द्वारा एटीएम उखाड़कर ले जाने का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बैंक मैनेजर ने एटीएम में 20 लाख रुपये होने की बात कही है."- अशोक मिश्रा, सिटी एसपी, पटना पश्चिम
दरअसल, घटना बुधवार रात तकरीबन 1:30 बजे की है. जिसमें घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर ही फुलवारीशरीफ पुलिस के दो जवान भी मौजूद थे और ड्यूटी कर रहे थे. मकान मालिक ने बताया कि वे अपने घर में सोए हुए थे तभी कुछ खट-पट की आवाज उन्हें सुनाई दी. इसके बाद जब वे बाहर झांके तो देखा कि कुछ लोग एटीएम मशीन को स्कॉर्पियो में लोड कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने शोर करना शुरू किया. तब तक अपराधी फरार हो चुके थे.
बताया जाता है कि घटनास्थल के पास ही उर्स मेला लगा था. लोगों की काफी चहल-पहल थी, इसके बावजूद लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि एटीएम मशीन में कितना कैश था, लेकिन कहा जा रहा है कि मशीन में लाखों रुपए कैश रखे हुए थे. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में एक मिनट में लूटा बैंक
लोगों का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने ड्यूटी कर रहे दोनों जवानों को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद भी दोनों जवान पैदल ही थाना की ओर बढ़ गए. लोगों का मानना है कि अगर वे फोन पर तुरंत थाने को सूचित करते तो लुटेरे पकड़े जा सकते थे.