पटनाः हाई कोर्ट ने राज्य में चल रहे पुलिस बहाली में ट्रांसजेंडर को भी आरक्षण दिए जाने के मामले में सुनवाई की. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने वीरा यादव की जनहित याचिका पर सुनवाई की.
ये भी पढ़ेंःबिहार के DGP एसके सिंघल का 2 सालों के लिए बढ़ा कार्यकाल, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
इस दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि सरकार द्वारा किन्नरों के लिए सिपाही और दारोगा की बहाली में आरक्षण का प्रावधन कर दिया गया है. लेकिन कोर्ट का कहना था कि यदि किन्नरों के लिए राज्य में बटालियन का गठन नहीं किया जा सकता है, तो कम से कम यूनिट का प्रावधान किया जाए.
ये भी पढ़ेंःबोले मंत्री रामसूरत- मामलों को लंबित रखने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
28 जनवरी को अगली सुनवाई
इसके साथ ही खंडपीठ ने उक्त मामले में आगे की सुनवाई के लिए आगामी 28 जनवरी की तिथि निर्धारित की है.