बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर दुआओं का दौर जारी: मां पटनेश्वरी से मांगी दुआ, किया गया यज्ञ - Havan worshiped in Patna for Corona Free India

कोरोना वायरस के रोकथाम की अभी तक कोई दवा नहीं बन सकी है. वहीं, पटना में हवन कर रहे श्रद्धालुओं की मानें, तो जहां दवा नहीं काम करती. वहा दुआ और आस्था काम आती है.

कोरोना मुक्त भारत
कोरोना मुक्त भारत

By

Published : Mar 17, 2020, 8:26 PM IST

पटना: कोरोना मुक्त देश की कामना के साथ आज दर्जनों समाजसेवियों ने मां पटनेश्वरी शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मन्दिर में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया. बाबा विवेक द्विवेदी की अगुआई में सामूहिक हवन किया गया. जहां सभी श्रद्धालुओं ने मां के समक्ष पूजा अर्चना कर इस महामारी से निजात दिलाने की कामना की.

शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मन्दिर में मां पटनेश्वरी के समक्ष कोरोना वायरस के अंत के लिए कई समाजसेवियों ने सामूहिक हवन का आयोजन किया. सभी भक्तजनों ने मां पटनेश्वरी से कोरोना वायरस से निजात दिलाकर भयमुक्त समाज बन सके, इसकी कामना की. इस दौरान पुजारी ने कहा कि भारत आस्था एवं देवी-देवताओं का देश है. जहां दवा काम नहीं करता, वहां आस्था काम करती है. मां हम सभी भक्तों पर आप की कृपा बनी रहे, इस रोग से मुक्त करें, ताकि सभी लोग सामान्य जीवन यापन करें.

पटना से अरविंद की रिपोर्ट

33 करोड़ देवी-देवताओं वाला देश भारत- पुजारी
पुजारी ने कहा कि भारत में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है. हमारा देश आस्था एवं विश्वास की प्रतिमूर्त है, जहां पूजा और मंत्र से ही कई रोग समाप्त हो जाते हैं. इसी विश्वास के साथ छोटी पटनदेवी मन्दिर में मां पटनेश्वरी के समक्ष हवन कई वैदिक मन्त्रो के साथ किया गया. जहां दर्जनों समाजसेवियों ने आस्था और विश्वास के साथ मां से कोरोना मुक्त देश की कामना किया. श्रद्धालुओ ने कहा कि माता के आशीर्वाद से हम सबको विश्वास है कि बहुत जल्द देश कोरोना मुक्त हो जाएगा.

मां पटनेश्वरी से की गई कामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details