पटनाः ICC वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला (IND vs PAK World Cup) होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीम आमने-सामने होगी. इस मुकाबला को लेकर बिहार के युवा खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर है. मैच से पहले पटना के करुणा क्रिकेट अकादमी में युवा क्रिकेटरों ने भारतीय टीम की जीत की कामना को लेकर हवन पूजन किया. इस दौरान भगवान से कहा कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सामने भारतीय टीम अजेय रहने का सिलसिला जारी रहे.
यह भी पढ़ेंःIndia vs Pakistan: 'एशिया कप की तरह फिर पाकिस्तानी बॉलरों को धोये ईशान'.. बिहार के क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह
पटना में वर्ल्ड कप के लिए हवन पूजनः इस दौरान खिलाड़िया में विराट कोहली पर ज्यादा भरोसा जताया. युवा खिलाड़ी कबीर सिंह ने कहा कि 'यह हमारी आस्था है कि हम अपनी टीम की जीत की दुआ को लेकर हवन पूजन कर रहे हैं. हमें विश्वास भी है कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित खिलाड़ी अपना बेहतर योगदान देंगे. इसलिए हवन पूजन किया गया है.'
शुबमन गिल की वापसी से उत्साहःयुवा खिलाड़ी रोहित कुमार ने शुबमन गिल भरोसा जताया. रोहित ने कहा कि 'शुबमन गिल की वापसी से टीम काफी मजबूत हो गई है. टीम मैनेजमेंट पर डिपेंड करता है कि ईशान किशन खेलते हैं या नहीं. भारतीय टीम की जीत की दुआ को लेकर हवन कर रहे हैं. टीम की बॉलिंग लाइन काफी मजबूत है. बुमराह हो चाहे मोहम्मद शमी या स्पिन में कुलदीप यादव सभी लाजवाब फॉर्म में हैं. पाकिस्तान टीम को आज धूल चटाएंगे.'
'विराट कोहली का परफॉर्मेंस अच्छा':युवा खिलाड़ी कुंदन ने भी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भरोसा जताया. कुंदन कुमार ने कहा कि 'पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से विराट कोहली का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. पिछले मैच में रोहित शर्मा ने शानदार परफॉर्मेंस किया है. इसलिए इस मैच में उन दोनों से काफी उम्मीदें हैं. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों से उम्मीदें हैं. एक बार फिर भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखेगी.'
'पाकिस्तान के गेंदबाजों का भारत में तोड़':युवा खिलाड़ी आकाश कुमार ने कहा कि 'एशिया कप के पिछले मुकाबले में जिस प्रकार भारतीय ओपनर्स ने पाकिस्तान के स्विंग गेंदबाजी का जवाब दिया, उससे यह सुनिश्चित हो गया कि पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों का तोड़ मिल गया. बॉलिंग में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह से उम्मीदें है. ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या और जडेजा से काफी उम्मीदें हैं. भगवान से प्रार्थना है कि भारतीय टीम की जीत का सिलसिला बरकरार रहे.'
'भारत टीम की होगी जीत': युवा खिलाड़ी रवि कुमार ने कहा कि 'आज वर्ल्ड कप को लेकर प्रेक्टिस सेशन जल्दी खत्म कर लिए हैं. भगवान से भारतीय टीम की जीत की दुआ को लेकर कामना किए हैं. अब घर पर जाकर पूरा मैच देखना है और मैच का लुत्फ उठाना है. आज भारतीय टीम जीतेगी.'