पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को बुधवार की रात एयर एंबुलेंस से पटना से दिल्ली लाया गया जहां दिल्ली एम्स (lalu admitted in delhi aiims) में उनका इलाज चल रहा है. इस बीच उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए राज्य में कई जगह पूजा पाठ किया जा रहा है. वहीं राजद के वरिष्ठ नेता उमेश यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेहतर स्वास्थ्य के लिये माता शीतला (Sheetla Mata Temple In Patna) अगमकुआं प्रांगण में हवन किया.
पढ़ें- लालू का पूरा शरीर लॉक, तेजस्वी बोले- 3 जगह फ्रैक्चर, दवा के ओवरडोज से बिगड़ी तबीयत
लालू के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती तबीयत से पूरे देश के लोग चिंतित हैं. कोई हवन पूजन कर लालू के स्वस्थ होने की कामना कर रहा है तो कोई उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहा है. इसी कड़ी में राजद समर्थकों ने शीतला माता मंदिर में लालू के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन किया. इस दौरान 108 आहुति के साथ हवन के साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी किया गया.
शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना: राजद के वरिष्ठ नेता उमेश यादव ने कहा कि हम सभी माता शीतला से दुआ कर रहे हैं कि हमारे नेता जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.बता दें कि लालू प्रसाद यादव इन दिनों बीमार चल रहे हैं. पटना के पारस हॉस्पिटल से उन्हें बेहतर सुविधा के लिए दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया है. इस घटना से सभी कार्यकर्ता काफी चिंतित और परेशान हैं.
"लालू जी की अच्छी सेहत के लिए हमलोग मां शीतला के मंदिर में आए हैं. हम सब मां से प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारे नेता को ठीक कर दें. यहां हवन किया जा रहा है."-उमेश यादव, राजद नेता
"अगमकुआं शीतला मंदिर से लालू प्रसाद यादव का बहुत गहरा संबंध है,क्योंकि शीतला मंदिर के सौंदर्यीकरण में लालू प्रसाद यादव का अहम योगदान रहा है. इसलिए उनके स्वास्थ होने की कामना हम सब मां से कर रहे हैं."-मिथिलेश कुमार सिंह, समाजसेवी
दरभंगा में भी लालू की सलामती के लिए की गयी दुआ: वहीं दरभंगा में भी लालू के लिए दुआओं का दौर जारी है. मिथिलांचल के प्रसिद्ध मां श्यामा माई मंदिर में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा हवन किया गया. राजद नेता उदय शंकर यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता और पांच पंडितों के द्वारा हवन को आहुति दी गई जिसमें राजद सुप्रीमो की सलामती की सभी लोगों ने प्रार्थना की.
"गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव को सीढ़ी से नीचे उतरने के दौरान शरीर में चोट आई थी लेकिन कल देर शाम अचानक खबर आई थी उनकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा है. उनको बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया है. इस बात से हम लोग काफी चिंतित हो गए. हम लोगों ने मिथिलांचल के प्रसिद्ध मां श्यामा माई के मंदिर में पूजा-पाठ किया और लालू की सलामती की दुआ कर रहे हैं." उदय शंकर यादव, राजद नेता
सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे लालूःदरअसल बीते रविवार की शाम लालू यादव राबड़ी आवास में सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें कंकड़बाग के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था और वहां से वो इलाज के बाद डिस्चार्ज हो गए थे. बाद में उन्हें तकलीफ बढ़ने के कारण रविवार देर रात ही पारस में एडमिट कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा था. पहले से ही कई तरह की बीमारियों से घिरे लालू की हालत अभी स्थिर और नियंत्रण में बताई जा रही है. डॉक्टर्स की टीम उनके हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
'लालू यादव की बॉडी में मूवमेंट नहीं': तेजस्वी यादव ने बताया कि दिल्ली एम्स में लालू यादव का पहले भी लंबे वक्त तक इलाज हो चुका है. इसलिए यहां के डाक्टर मेरे पिता की बीमारियों की हिस्ट्री जानते हैं. राबड़ी आवास में सीढ़ी से गिरने के बाद लालू यादव की शरीर में तीन जगह फैक्चर हुआ है. जिसके बाद उनकी बॉडी लॉक हो चुकी है, उनकी बॉडी में मूवमेंट नहीं है. लालू यादव को बहुत सारी दवाएं दी जा रही हैं. चेकअप के बाद डॉक्टरों की टीम तय करेगी कि आगे कैसे इलाज करना है.
सिंगापुर ले जा सकते हैं - तेजस्वी:लालू ने पिछले महीने झारखंड उच्च न्यायालय से गुर्दा प्रतिरोपण के लिए विदेश, खासकर सिंगापुर जाने की इजाज़त ली थी. यह पूछे जाने पर कि क्या सिंगापुर जाना संभव होगा, तो तेजस्वी ने कहा कि अगर दो-चार हफ्ते में वह अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर सकते हैं तो “हम उन्हें सिंगापुर ले जा सकते हैं.”