पटना (मसौढ़ी):शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) का आज अंतिम दिन है. नवमी का दिन बहुत ही खास माना जाता है. आज के दिन सामूहिक तौर पर हवन किया जाता है. कई जगहों पर महिलाएं मंदिर और पूजा पंडालों में मां दुर्गा को खोइछा भी भर रही हैं. राजधानी पटना (Patna) समेत मसौढ़ी इलाके के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों में सुबह से ही खोइछा भराई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:नवमी के दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की होती है पूजा, जानें इसका महत्व
सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों और पूजा पांडालों में देखी जा रही है. सभी श्रद्धालु अपनी-अपनी श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना करने में जुटे हैं. श्रद्धालुओं की मानें तो आज यानी नवमी के दिन नवरात्र का महत्वपूर्ण दिन होता है. नवरात्र के नौ दिन अखंड उपवास कर मां की पूजा अर्चना करने के बाद पूर्णाहुति करने का दिन है.
नौवीं के दिन मां दुर्गा का खोइछा भराई किया जा रहा है. हिन्दू धर्म में बेटी की विदाई से पहले खोइछा भराई का रस्म पूरा किया जाता है. ऐसे ही आज सभी जगहों पर खोइछा भराई किया जा रहा है. उसके बाद संध्याकाल से पहले कन्या पूजन किया जाएगा. मसौढ़ी के ठाकुरबाड़ी श्री रामजानकी मंदिर में सामूहिक हवन को लेकर सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गयी. मंदिर के मुख्य पुजारी गोपाल पांडेय ने बताया कि आज के दिन का विशेष महत्व है. आज के दिन सामूहिक हवन किया जाता है.
ये भी पढ़ें:वैक्सीन देती हेल्थ वर्कर.. ऑक्सीजन मास्क लगाए ट्री मैन.. कुछ ऐसे संदेश के साथ मनाया जा रहा दुर्गा पूजा