पटना:टेलीविजन चैनल स्टार प्लस (Star Plus) के डांस रियलिटी शो डांस प्लस 6 (Dance Plus 6) के विजेता पटनासिटी के हर्ष केसरी बने हैं. प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और फराह खान (Farah Khan) ने हर्ष को विनर प्राइज दिया. बेटे की कामयाबी की खबर सुनते ही मां की आंखें भर आईं. शनिवार को हर्ष केसरी पटना पहुंचे तो जश्न का माहौल बन गया. लोगों ने भांगड़ा कर उनका स्वागत किया.
यह भी पढ़ें-क्या रद्द होगा भारत-पाक मैच ! गिरिराज सिंह ने दिया ये बड़ा बयान
भाजपा के प्रदेश मंत्री रूप नारायण मेहता, बिहार सरकार के विशेष गृह सचिव आईजी विकास वैभव, लेट्स इंस्पायर बिहार इकाई के विकास सहनी समेत कई लोगों ने हर्ष को बधाई दी और सम्मान देने की घोषणा की. इस मौके पर हर्ष केसरी ने कहा, 'मन में जज्बा हो तो हर कामयाबी पाई जा सकती है. टैलेंट अगर आप में है तो गरीबी बाधा नहीं हो सकती. मेरे माता-पिता ने छोटे दुकान से होने वाली आमदनी से मेरी परवरिश की. उन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया. उनके आशीर्वाद से मैं इस मंजिल तक पहुंच पाया हूं.'