पटना:राजधानीपटना में शादी समारोह में हर्ष फायरिंगहुई है. दरअसल बिहटा थाना इलाके के दिलावपुर गांव में सोमवार देर रात शादी समारोह के दौरान डांस का प्रोग्राम चल रहा था. तभी हर्ष फायरिंग के दौरान संचालक को गोली लग गई. घायल संचालक की पहचान रोहतास निवासी बीरबल पासवान (पिता केशव पासवान) के रूप में हुई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
Patna News: बिहटा में शादी समारोह में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग, संचालक को लगी गोली - Harsh Firing In Wedding Ceremony In Patna
पटना में शादी समारोह में गोली लगने से ऑर्केस्ट्रा संचालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. बिहटा थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार की देर रात हर्ष फायरिंग में नाच कार्यक्रम को संचालित करने के दौरान गोली चली है. घायल शख्स को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढे़ं- बेगूसराय में हर्ष फायरिंग: शादी समारोह में बार बालाओं के डांस में चली गोली से 10 साल का बच्चा जख्मी
नाच कार्यक्रम में गोलीबारी: बिहटा थाना अंतर्गत दिलावरपुर गांव निवासी बीरू यादव की बहन की शादी समारोह में नाच प्रोग्राम का आयोजन चल रहा था. जहां नर्तकियों के प्रोग्राम देखते हुए लोगों के बीच से जमकर हर्ष फायरिंग हुई. जहां फायरिंग में नाच संचालक को गोली लग गई. उसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. घायल संचालक के साथी संजय पासवान ने बताया कि वे लोग रोहतास से इस कार्यक्रम के लिए आये थे. इसी दौरान सोमवार की देर रात में अचानक काफी गोलीबारी हुई. जिसमें दो गोली मेरे साथी बीरबल पासवान को लग गई.
घायल व्यक्ति को किया अस्पताल में भर्ती: थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि दिलावरपुर गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली. उसके बाद ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल के परिजन की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन सामने नहीं आया है.
"हमलोग रोहतास से नाच कार्यक्रम के लिए यहां बिहटा के दिलावरपुर गांव आये थे. इसी दौरान नाच प्रोग्राम के बीच में ही अचानक काफी गोलीबारी होने लगी. इसी बीच हमारे साथी बीरबल पासवान को दो गोली लग गई".- संजय पासवान ,घायल का साथी