बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इशारे ही इशारों में मोदी सरकार की हरिवंश ने की तारीफ, नीतीश से मुलाकात को मुस्कुरा कर टाल दिया - ईटीवी भारत न्यूज

राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश गुरुवार को पटना में राजेंद्र प्रसाद स्मृति व्याख्यान में शामिल हुए. उन्होंने इशारे ही इशारों में मोदी सरकार की तारीफ की और नीतीश कुमार से मुलाकात के सवाल पर हंसते हुए कहा अभी मुझे गांव जाना है.

राज्यसभा उपसभापति हरिवंश
राज्यसभा उपसभापति हरिवंश

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 10:41 PM IST

हरिवंश का बयान

पटना : राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश गुरुवार से बिहार दौरे पर हैं और आज BIA में आयोजित राजेन्द्र प्रसाद स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम में शामिल हुए. राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने कहा कि भारत एक रोशनी से भरा देश है. यहां स्टार्ट अप के जरिए देश को आगे बढ़ाया जा रहा है. आज की दुनिया पूरी तरह से भौतिक दुनिया हो गई है. आज इस बात को लेकर चर्चा होती है कि किसी भी काम से हमारा फायदा क्या है.

"2014 के बाद से हमारा देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने इशारों में नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की. राजनीति ही सभी चीजों को ठीक कर सकती है. लोग राजनीति के बारे में कुछ भी बोलते हैं, लेकिन खुद सक्रिय होकर कुव्यवस्था सुधारने की कोशिश नहीं करते, इसी राजनीति में डॉ राजेन्द्र बाबू भी रहे." - हरिवंश, उपसभापति राज्यसभा

बढ़ गई है राजेंद्र प्रसाद की प्रासंगिकता : हरिवंश ने कहा कि आज ऐसे समय में राजेंद्र प्रसाद की प्रासंगिकता और बढ़ गई है. जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा की है. जिन्होंने राजनीति के जरिये देश सेवा की. महात्मा गांधी के असली उत्तराधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद थे. डॉ राजेन्द्र प्रसाद के योगदान और उनकी प्रतिभा को सही तरीके से लोगों को बताया नहीं गया.

नीतीश कुमार से मुलाकात को हंसकर टाल गए हरिवंश : हरिवंश ने इशारों में कांग्रेस पर हमाल किया. वहीं सीएम नीतीश से मुलाकात के सवाल पर राज्यसभा के उपसभापति ने मुस्कुराते हुए कहा कि अभी मुझे गांव जाना है. हरिवंश जी अभी कुछ दिनों तक बिहार में ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें : Bihar Politics: सीएम के करीबी रहे 'हरिवंश नारायण सिंह' जरूरी या मजबूरी, जानें नीतीश का स्टैंड

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: नीतीश-हरिवंश मुलाकात, डेढ़ घंटे हुई बात.. क्या बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details