पटना : राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश गुरुवार से बिहार दौरे पर हैं और आज BIA में आयोजित राजेन्द्र प्रसाद स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम में शामिल हुए. राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने कहा कि भारत एक रोशनी से भरा देश है. यहां स्टार्ट अप के जरिए देश को आगे बढ़ाया जा रहा है. आज की दुनिया पूरी तरह से भौतिक दुनिया हो गई है. आज इस बात को लेकर चर्चा होती है कि किसी भी काम से हमारा फायदा क्या है.
"2014 के बाद से हमारा देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने इशारों में नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की. राजनीति ही सभी चीजों को ठीक कर सकती है. लोग राजनीति के बारे में कुछ भी बोलते हैं, लेकिन खुद सक्रिय होकर कुव्यवस्था सुधारने की कोशिश नहीं करते, इसी राजनीति में डॉ राजेन्द्र बाबू भी रहे." - हरिवंश, उपसभापति राज्यसभा
बढ़ गई है राजेंद्र प्रसाद की प्रासंगिकता : हरिवंश ने कहा कि आज ऐसे समय में राजेंद्र प्रसाद की प्रासंगिकता और बढ़ गई है. जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा की है. जिन्होंने राजनीति के जरिये देश सेवा की. महात्मा गांधी के असली उत्तराधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद थे. डॉ राजेन्द्र प्रसाद के योगदान और उनकी प्रतिभा को सही तरीके से लोगों को बताया नहीं गया.