पटना:बीजेपी (BJP) ने बिहार के शीर्ष संगठन स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. गुरुवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सूची जारी कर दी गई. पार्टी ने बिहार के सह प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi) को प्रोन्नति देकर बिहार बीजेपी प्रभारी बना दिया है. हरीश द्विवेदी जेपी नड्डा की टीम में राष्ट्रीय मंत्री हैं. इसके अलावा कई नए चेहरों को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-'सिर्फ एक सीट के लिए विचारधारा से समझौता कर RJD ने कांग्रेस से गठबंधन तोड़ा'
भूपेंद्र यादव केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जा चुके हैं. भूपेंद्र यादव की जगह बिहार प्रभारी के तौर पर हरीश द्विवेदी को नियुक्त किया गया है. हरीश द्विवेदी उत्तर प्रदेश के बस्ती से सांसद हैं, इसके पहले भूपेंद्र यादव की टीम में हरीश द्विवेदी सह प्रभारी थे.
इसके अलावा अनुपम हाजरा (Anupam Hazra) को बिहार का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. अनुपम हाजरा बिहार में हरीश द्विवेदी के सहयोगी की भूमिका में होंगे. वे पश्चिम बंगाल के बोलपुर से सांसद थे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें दमदम सीट से प्रत्याशी बनाया था और वे चुनाव हार गये थे. बता दें कि सांसद भूपेंद्र यादव के केंद्रीय मंत्रिमंडल में दायित्व संभालने के बाद उन्हें बिहार प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री के पद से मुक्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-RJD के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेजप्रताप और मीसा भारती बाहर
''बिहार प्रभारी के तौर पर हरीश द्विवेदी को नियुक्त किया गया है. हरीश द्विवेदी भूपेंद्र यादव के काम को आगे बढ़ाएंगे. केंद्र के फैसले से बिहार बीजेपी को मजबूती मिलेगी.''- अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यसमिति में बिहार के कई नेताओं को जगह मिली है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद और विधायक भागीरथी देवी को राष्ट्रीय कार्यसमिति में जगह मिली है. राष्ट्रीय कार्यसमिति में कुल 80 सदस्य हैं. राष्ट्रीय कार्यसमिति में 50 विशेष आमंत्रित और 179 स्थाई आमंत्रित सदस्य भी नियुक्त किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सांसद गोपाल जी ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार और नंदकिशोर यादव विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं. लेकिन, बिहार में एक बार फिर गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय का कद बढ़ा है, लेकिन सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव और प्रेम कुमार महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं मिली है.