बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर का बयान, बिहार में भी लागू हो कानून - बिस्फी विधायक

तमाम मदरसों को बंद करने की मांग करने वाले बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर 'बचोल' (Hari Bhushan Thakur) ने अब जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) को लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमें वोट की नहीं, देश की चिंता करनी चाहिए.

Hari Bhushan Thakur
Hari Bhushan Thakur

By

Published : Jun 22, 2021, 7:51 PM IST

पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं की ओर से देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) लागू करने की मांग तेज होने लगी है. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर 'बचोल' (Hari Bhushan Thakur) ने असम और उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी इसे लागू करने की मांग की है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि संसाधन सीमित है, लिहाजा आबादी पर कंट्रोल करना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें-बढ़ती जनसंख्या पर गिरिराज ने जताई चिंता, कहा- आबादी को काबू करने के लिये बने सख्त कानून

संसाधन सीमित, जनसंख्या नियंत्रण जरूरी
मधुबनी की बिस्फी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर 'बचोल' ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बिहार के साथ पूरे देश में लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में संसाधन सीमित है. जमीन तो बढ़ाई नहीं जा सकती है, लिहाजा हमें जनसंख्या पर ही नियंत्रण करना होगा.

देखें रिपोर्ट

फैसला तो सीएम ही लेंगे
विधायक से जब पूछा गया कि बीजेपी शासित राज्यों को छोड़ दूसरे राज्यों में, यहां तक कि बिहार में भी चर्चा नहीं हो रही है? इस पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी तो जनसंख्या नियंत्रण कानून की पक्षधर है, लेकिन बिहार में गठबंधन की सरकार है. ऐसे में जाहिर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही इस दिशा में पहल करेंगे और निर्णय भी लेंगे.

'देश नहीं वोट की चिंता'
हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि बीजेपी को देश की चिंता है, इसलिए बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए हम लोग लगातार पहल कर रहे हैं. वहीं, अन्य दलों को देश की नहीं सिर्फ वोट की चिंता है. यही वजह है कि गैर बीजेपी शासित राज्यों में इसको लेकर कोई चर्चा भी नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- मदरसों में दी जाती है आतंकवाद की शिक्षा

सुर्खियों में रहते हैं हरि भूषण
बिस्फी से बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर 'बचोल' अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अभी हाल में उन्होंने बांका में हुए मदरसा विस्फोट को लेकर भी आपत्तिजनक बयान था, जिस पर विपक्ष के साथ ही एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं ने भी आपत्ति जताई थी. विधायक ने बिहार के सभी मदरसों को बंद कर देने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details