बिहार

bihar

'लाठी रैली करने वाले BJP को उपदेश ना दें', तेजस्वी के तलवार बांटने वाले बयान पर भड़के बचौल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Nov 6, 2023, 12:06 PM IST

Bihar Assembly Winter Session: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने पहुंचे बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बिहार सरकार पर लैंड जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों को विपक्ष सदन में उठाएगा. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के तलवार बांटने वाले बयान पर विधायक ने कहा कि लाठी रैली करने वाले हमें उपदेश ना दें.

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल

पटना:आज से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. विपक्ष कानून-व्यवस्था, शिक्षक भर्ती, जातीय गणना समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. वहीं सत्र में शामिल होने आए बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. सरकार तुष्टिकरण की नीति पर चल रही है. बिहार में धर्मांतरण भी चल रहा है. सरकारी दफ्तर में बिना रिश्वत का कोई काम नहीं होता है.

बिहार में लैंड जिहाद: बचौल ने कहा कि बिहार में अब कब्रिस्तान के नाम पर जमीनों की घेराबंदी हो रही है. गरीबों को जमीन नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार जानबूझकर लैंड जिहाद करवा रही है, जो कहीं से भी उचित नहीं है. इसके खिलाफ हमलोग सदन में आवाज उठाएंगे.

तेजस्वी यादव पर भड़के बचौल: वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के उस बयान पर हरिभूषण ठाकुर बचौल ने पलटवार किया है, जिसमें उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी पर लोगों के बीच तलवार बांटने का आरोप लगाया था. बीजेपी विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति की नहीं, जमात की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि लाठी में तेल कौन लोग पिलाते थे, ये जगजाहिर है. इसलिए लाठी रैली करने वाले लोग कम से कम हमें उपदेश ना दें.

"हम अगर हिंदू-मुस्लिम करते हैं तो उनसे पूछना चाहते हैं कि हमास पर आरजेडी और जेडीयू की क्या राय है? बीजेपी विधायक ने कहा कि लाठी में तेल कौन पिलाता था, ये तो जगजाहिर है. लाठी रैली करने वाला कम से कम हमें उपदेश ना दें. भारतीय जनता पार्टी जाति की नहीं जमात की राजनीति करती है"-हरिभूषण ठाकुर बचोल, विधायक, बीजेपी

ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू, इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में BJP

Last Updated : Nov 6, 2023, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details