बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कौन सा सीमेंट यूज किया भाई, सिर्फ बालू से बना दिया क्या?' -

बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी ने सत्तरघाट पुल के एप्रोच पथ को अपने आगोश में ले लिया. 30 दिन पहले हुए इस पुल के उद्घाटन के बाद इस तरह इसके एप्रोच का ढहना लोगों को आश्चर्य में डाल रहा है.

हरभजन सिंह का ट्वीट
हरभजन सिंह का ट्वीट

By

Published : Jul 18, 2020, 5:28 PM IST

पटना: पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने गोपालगंज के सत्तरघाट पुल के एप्रोच पथ के टूटने के मामले में ट्वीट कर चुटकी ली है. हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्या सिर्फ बालू से बना दिया क्या?'

दरअसल, गोपालगंज के बिहार के गोपालगंज जिले में 263 करोड़ की लागत से सत्‍तरघाट पुल का निर्माण किया गया है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 29 दिन पहले किया था. इसके उद्घाटन का एक माह भी नहीं हुआ कि पुल का एप्रोच पथ बह गया. इसको लेकर जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर है. वहीं, सेलीब्रिटी में पुल की गुणवत्ता को लेकर सवाल चुटकी लेते नजर आ रहे हैं.

हरभजन सिंह का ट्वीट
हरभजन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नया ब्रिज?' कौन सा सीमेंट इस्तेमाल किया भाई...सिर्फ बालू से बना दिया क्या?'

हरभजन सिंह का ट्वीट

गर्मा गई बिहार की सियासत
सत्तरघाट पर बने रामजानकी पुल के एप्रोच पथ के बह जाने के बाद बिहार की राजनीति गर्मा उठी है. एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव का इस्तीफा मांगा है. तो वहीं सत्तारूढ़ दल की सहयोगी पार्टी एलजेपी ने भी इस मामले पर अपनी राय दी है. एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कार्रवाई और जांच की मांग की है.

देखें Video:गंडक ने चलाया अपना 'बुलडोजर', ऐसे बह गया सत्तरघाट पुल का एप्रोच पथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details