बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक ऐसा गांव जहां नहीं पहुंची CM नीतीश की महत्वाकांक्षी योजना, लोगों में गुस्सा - har ghar nal jal scheme pipla khagdi village

मसौढ़ी के पिपला खगड़ी गांव में हर घर नल जल योजना की अभी तक शुरुआत भी नहीं हुई है. इससे लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं, सरकारी कर्मचारी अनियमितता का मामला बताकर काम बंद करने की बात कह रहे हैं.

har ghar nal jal scheme not implement in masaurhi
har ghar nal jal scheme not implement in masaurhi

By

Published : Dec 27, 2020, 8:49 PM IST

पटना:बिहार में सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल जल योजना की शुरुआत की गई. इसे शुरू हुए करीब 4 साल होने वाले हैं. लेकिन राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के कई गांवों में अभी भी नल का जल नहीं पहुंचा है. वहीं, मसौढ़ी के पिपला खगड़ी गांव में इस योजना की शुरुआत तक भी नहीं हुई है.

हर घर नल जल योजना से वंचित पिपला खगड़ी गांव के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. लोगों में इस बात को लेकर भी गुस्सा है कि उनके बगल के गांवों में हर घर नल जल योजना का काम काफी जोर शोर से जारी है. वहीं, लोगों को पानी की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है.

लोगों को हो रही पानी की समस्या
ग्रामीणों ने बताया कि सात निश्चय योजना के ठेकेदार, वार्ड सदस्य, मुखिया और सरकारी कर्मचारी कोई भी इस गांव पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. यहां के लोगों को पानी की समस्या हो रही है. कई बार यहां के जनप्रतिनिधियों को भी इस समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

देखें रिपोर्ट

अनियमितता के कारण कार्य बंद
इस मामले को लेकर मसौढ़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि कुछ गांवों में अनियमितता का मामला सामने आया था. वार्ड सदस्य और काम करवाने वाले एजेंसी ने काम नहीं किया. इसी वजह से कार्य रूके हुए हैं. जल्द ही इसको लेकर काम शुरू करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details