पटना:हैदराबाद में हुए एनकाउंटर की खुशी पूरे देश में देखी जा रही है. राजधानी के कारगिल चौक पर भी युवाओं ने जमकर खुशियां मनाई. दर्जनों युवाओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर इस एनकाउंटर पर अपनी खुशी प्रकट की है. कारगिल चौक पर जुटे दर्जनों युवाओं ने हाथों में तिरंगा लिए हैदराबाद की तर्ज पर बिहार में भी दोषियों के खिलाफ इसी तरह का एक्शन लेने की मांग की.
पटना: हैदराबाद एनकाउंटर पर युवाओं ने जताई खुशी, बोले- बिहार में भी दोषियों को मिले सख्त सजा - youth celebrate in patna
हैदराबाद एनकाउंटर मामले को लेकर खुशी मना रहे युवाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी राज्य में दोषियों को ऐसे ही सजा दिलाने की मांग की. युवाओं ने कहा कि अब सीएम नीतीश कुमार को चाहिए कि वो पुलिस को आदेश दे ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
कारगिल चौक पर जुटे युवा महिला डॉक्टर ने हैदराबाद में हुई इस घटना की जमकर निंदा की और साथ में हैदराबाद पुलिस की ओर से किए गए एनकाउंटर की जमकर सराहना की. इस दौरान युवाओं ने हैदराबाद पुलिस से बिहार पुलिस को सीख लेने की बातें भी कही.
सीएम से दोषियों को सजा दिलाने की मांग
हैदराबाद एनकाउंटर मामले को लेकर खुशी मना रहे युवाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी राज्य में दोषियों को ऐसे ही सजा दिलाने की मांग की. युवाओं ने कहा कि अब सीएम नीतीश कुमार को चाहिए कि वो पुलिस को आदेश दे, ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.