पटनाः हर साल धूमधाम से मनाई जाने वाली गणेश पूजा इस बार काफी सादगी से मनाई गई. कोरोना महामारी के कारण पर्व त्योहारों पर पड़ रहा असर गणेशोत्सव पर भी देखने को मिला. गणेश चतुर्दशी के दिन जिन लोगों ने भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की थी उन्होंने सादगी के साथ रविवार के दिन मूर्ति का विसर्जन किया.
हर साल की तरह नहीं रही धूम
कोरोना महामारी के देखते हुए इस बार लोग काफी शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन करने के लिए निकले. हर साल जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान ढोल नगाड़े और डीजे के धुन सुनाई देते थे, वहीं इस बार यह सब बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला. हालांकि श्रद्धालुओं के उत्साह में कहीं भी कमी नहीं दिखी.
भगवान की जयकार के साथ झूमे लोग
श्रद्धालुओं ने पटना के कलेक्ट्रेट घाट में भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया. जो पटना के डाकबंगला स्थिति डुमरांव पैलेस में स्थापित की गई थी. भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन करने के लिए निकले श्रद्धालु भगवान की जय जयकार के साथ झूमते नजर आए.