पटना: जम्मू कश्मीर को भारत का स्वर्ग भी कहा जाता है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यहां देश का संविधान लागू होने से राज्य के विकास के रास्ते खुलेंगे. प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. उद्योगपतियों की नजर वहां पर है. उद्योगपति प्रदेश में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के अवसरों के तलाश में है.
बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज उद्योग के तलाशे जाएंगे अवसर
बिहार के उद्योगपतियों का कहना है कि जब कश्मीर के लिए उद्योग के रास्ते खुलेंगे तो वहां उद्योग के सारे अवसर तलाशे जाएंगे. विशेष रूप से पर्यटन और होटल में वहां काफी अवसर है. वहां, पर पाये जाने वाले विशेष तरह के फ्रूट्स, सेब, फूल और अन्य उद्योग भी जम्मू कश्मीर में विकास की नई गंगा बहाने में सहायक होंगे. वहां नौकरियों के नये अवसर मिलेंगे.
उद्योग से जम्मू कश्मीर का होगा विकास
ईटीवी भारत से खास बातचीत में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केसरी ने कहा कि जम्मू कश्मीर तो धरती का स्वर्ग है. वहां पर्यटन और इससे जुड़े उद्योगों में बड़ी संभावनाएं है. बिहार के उद्योगपति वहां जरूर जाएंगे. वहीं, उद्योगपति राम लाल खेतान ने कहा की धारा 370 हटने से पूरे देश ने राहत की सांस ली है. जम्मू कश्मीर में अब सही तौर पर विकास होगा. वहां के लोगों को रोजगार मिलेगा.
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन