नवादाःबिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है. मतदान को लेकर वृद्ध और दिव्यांग सहित आमजनों में काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही बूथों पर वोटरों की लाइन लगी रही. .
विकास के नाम पर किया वोट
मतदाता अदीब खान का कहना है कि हमलोग विकास के मुद्दे पर मतदान करने आये हैं. वहीं, मो. अख्तर अली का कहना है जो हमारे गांव का विकास करे और समस्या को समाधान करे. ऐसे उम्मीदवार को मतदान करने आये हैं. वहीं, 80 वर्षीय बुजुर्ग साजिया खातून का कहना है हमने वोट कर दिया है. लोगों को भी मतदान करना चाहिए. साथ ही, मतदान को लेकर दिव्यांग मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.