पटना:कल तक हनुमान मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जय श्री राम के जयकारे लगाते थे. लेकिन आज मंदिर सुनसान पड़ा है, जहां मंदिर के द्वार पर पुलिस के जवान तैनात हैं. हालंकि भगवान के दरबार में मत्था टेकने पहुंच रहे लोग सोशल डिस्टेंस बनाकर बनकर बाहर से ही मत्था टेक कर चले जा रहे हैं.
पटना सिटी के बेगमपुर इलाके में जल्ला का ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में लॉकडॉन का असर देखने को मिल रहा है. इस मंदिर में रामनवमी के दिन हजारो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते थे. फिलहाल लॉक डाउन को लेकर सन्नाटा पसरा है. मंदिर के रास्ते को बांस से बैरकेटिंग कर घेरा बना कर पोस्टर चिपका दिया गया है. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश वर्जित है. वहीं, मंदिर के मुख्य द्वार पर पुलिस की तैनाती की गई है.