बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विश्व हिंदु परिषद ने किया हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन, जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा आसमान

बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने देश की एकता पर आधारित गान को सामूहिक रूप में गया. कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की.

कार्यक्रम

By

Published : Apr 20, 2019, 12:27 PM IST

पटना: राजधानी पटना के गंगा स्थित रानी घाट पर विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल की महानगर इकाई ने हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान जय हनुमान और जय श्री राम के नारे से पूरा रानी घाट गूंज उठा.
इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने देश की एकता पर आधारित गाने को सामूहिक रूप से गाया. कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की.

गंगा घाट पर आयोजित कार्यक्रम

हनुमान ने निस्वार्थ भाव से की देशसेवा
बजरंग दल पटना महानगर के प्रचारक की भूमिका निभा रहे संजय कुमार ने कहा कि हनुमान जी हमारी संस्कृति के ऐसे कार्यकर्ता हैं. जिन्होंने निस्वार्थ भाव से देश की सेवा की है. उन्होंने कहा कि हनुमान के लिए तो राम भक्ति ही सर्वोपरि थी. उन्होंने कहा हम सभी बजरंगी इस वर्ष संकल्प ले रहे हैं कि उनकी तरह से ही देशभक्ति और राष्ट्रसेवा निस्वार्थ करेंगे.
आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद अपने कट्टर हिंदूवादी सोच के लिए जाना जाता है, जो लगातार देश के अलग-अलग भागों ने धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details