पटना:राजधानी पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर में (Famous Mahavir Temple of Patna) कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के दिन रविवार को हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. मुख्य पूजा मन्दिर प्रांगण में स्थित हनुमान ध्वज स्थल पर होगी, सुबह 10:30 बजे महावीर मन्दिर के मुख्य पुरोहित पंडित जटेश झा के निर्देशन में ध्वज पूजा होगी. मुख्य ध्वज और शनि भगवान के समीप स्थित ध्वज बदले जाएंगे. दिन के 12 बजे हनुमानजी की जन्म आरती होगी. इस अवसर पर हनुमानजी को सवामनी नैवेद्यम का विशेष भोग लगाया जाएगा. आरती के बाद मन्दिर परिसर में उपस्थित भक्तों के बीच सवामनी नैवेद्यम और हलवा प्रसाद का वितरण होगा. हनुमान जयंती के पूर्व महावीर मन्दिर में विगत वर्षों की भांति गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरितमानस का नवाह पाठ भी किया जा रहा है.
पढ़ेःपटना महावीर मंदिर में अब साल में 2 बार मनायी जाएगी हनुमान जयंती: आचार्य कुणाल किशोर
11 सदस्यीय मंडली कर रही पाठ: विगत शनिवार 15 अक्टूबर को कलश स्थापन के साथ 9 दिवसीय रामचरितमानस नवाह पाठ की शुरुआत हुई थी. महावीर मन्दिर के ऊपरी तल्ले पर मधुबनी जिले से आई 11 सदस्यीय मंडली विगत शनिवार से रामचरितमानस का नवाह पाठ कर रही है. हनुमान जयंती के दिन आज नवाह पाठ का समापन होगा. रामानन्द परंपरा अनुसार उत्तर भारत में कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को मनाई जाती है हनुमान जयन्ती. इसे पूरे देश में अत्यंत श्रद्धा और धार्मिक भक्ति के साथ मनाया जाता है. परम्परानुसार यह पर्व दो अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाता है. देश के कई हिस्सों में यह चैत्र पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, जबकि अयोध्या में और रामानंद संप्रदाय के लगभग सभी केंद्रों में यह कार्तिक महीने के कृष्णपक्ष के 14वें दिन मनाया जाता है.