पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज जनता दरबार (Janta Darbar) में फरियादियों की शिकायतें सुनी. सीएम स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण सहित कई विभागों की शिकायत सुनी. जनता दरबार में बिहार (Bihar) के अलग-अलग जिलों से लोग शिकायत लेकर पहुंचे. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से आंगनबाड़ी में नियुक्ति नहीं किए जाने की शिकायत लेकर पहुंची एक दिव्यांग महिला मुख्यमंत्री के रवैया से नाराज दिखी.
ये भी पढ़ें:जनता दरबार में छात्र ने नीतीश कुमार से कहा- रिसर्च स्कॉलर को दीजिए मंथली स्टाइपेंड
दिव्यांग महिला राम पुकारी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुनते कहां है, सीधे सचिव के पास भेज देते हैं. महिला ने कहा कि पैसा का मेरिट देखा जा रहा है इसिलिए दिव्यांग की नियुक्ति नहीं हो रही है. राम पुकारी देवी का कहना था कि मुख्यमंत्री जनता दरबार में शिकायत लेकर जरूर आए थे लेकिन जो उनकी समस्या थी उसका समाधान नहीं हुआ.
वहीं मुजफ्फरपुर से ही आई एक अन्य महिला विमला कुमारी ने बताया कि नियक्ति के लिए सीडीपीओ पहले 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. फिर एक लाख से अधिक की मांग की. मेरे पास पैसा नहीं था तो हम कहां से देंगे. विमला कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी बात को सुना नहीं सीधे सचिव के पास भेज दिया. समाज कल्याण विभाग के सचिव को हमने पूरी बात बताई है और सचिव ने पूरे मामले में जांच कराने की बात कही है.