बिहार

bihar

By

Published : Dec 7, 2019, 4:30 PM IST

ETV Bharat / state

PU छात्रसंघ चुनाव में दिखा दिव्यांग छात्रों का भी उत्साह, रात तक परिणाम होंगे घोषित

छात्रसंघ चुनाव के दौरान दिव्यांग छात्रों में भी काफी उत्साह देखा गया. दिव्यांग छात्र-छात्राएं छात्र संघ चुनाव को लेकर काफी उत्साहित होकर अपने कॉलेज केंपस पहुंचे और अपने पसंद के छात्र नेता को वोट किया.

patna University students' union election
यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दिखा दिव्यांग छात्रों में उत्साह

पटना:पटनायूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया 2 बजे संपन्न हो गई. इस बार के छात्रसंघ चुनाव में टोटल वोटिंग परसेंटेज 58.59 रहा. पटना विमेंस कॉलेज में 70.3 प्रतिशत वोट पड़े. वहीं, मगध महिला कॉलेज में 55.79% वोटिंग हुई. बीएन कॉलेज में 55.3 प्रतिशत और पटना कॉलेज में 59.9% वोटिंग हुई.

दिव्यांग छात्रों में दिखा उत्साह
आर्ट कॉलेज में भी 79.1 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, विमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 75% छात्राओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया. जबकि वाणिज्य महाविद्यालय में 52. 77%, पटना साइंस कॉलेज में 57. 60% और पटना लॉ कॉलेज में 60.61 प्रतिशत वोटिंग हुई. छात्र संघ चुनाव के दौरान दिव्यांग छात्रों में भी काफी उत्साह देखा गया. दिव्यांग छात्र-छात्राएं छात्रसंघ चुनाव को लेकर काफी उत्साहित होकर अपने कॉलेज कैंपस पहुंचे और अपने पसंद के छात्र नेता को वोट किया.

छात्रसंघ चुनाव में दिखा दिव्यांग छात्रों में उत्साह

ये भी पढ़ें: PU छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया जारी, सुरक्षा चाक-चौबंद

कॉलेज में शिक्षकों की समस्या
इस दौरान कई दिव्यांग छात्रों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सबसे ज्यादा समस्या उनके कॉलेज में शिक्षकों की है. कहीं ना कहीं जो छात्र प्रतिनिधि चुनकर आएंगे, उनसे यही आशा होगी कि वो इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान ले जाएं. बता दें कि सुबह 8 बजे से शुरू हुई पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे समाप्त हो गई. इस दौरान पटना यूनिवर्सिटी के हजारों छात्रों ने अपने मत का प्रयोग कर अपने पसंद के छात्र प्रतिनिधि को वोट किया. शनिवार देर रात तक इस चुनाव के परिणाम भी घोषित हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details