पटना:पटनायूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया 2 बजे संपन्न हो गई. इस बार के छात्रसंघ चुनाव में टोटल वोटिंग परसेंटेज 58.59 रहा. पटना विमेंस कॉलेज में 70.3 प्रतिशत वोट पड़े. वहीं, मगध महिला कॉलेज में 55.79% वोटिंग हुई. बीएन कॉलेज में 55.3 प्रतिशत और पटना कॉलेज में 59.9% वोटिंग हुई.
दिव्यांग छात्रों में दिखा उत्साह
आर्ट कॉलेज में भी 79.1 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, विमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 75% छात्राओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया. जबकि वाणिज्य महाविद्यालय में 52. 77%, पटना साइंस कॉलेज में 57. 60% और पटना लॉ कॉलेज में 60.61 प्रतिशत वोटिंग हुई. छात्र संघ चुनाव के दौरान दिव्यांग छात्रों में भी काफी उत्साह देखा गया. दिव्यांग छात्र-छात्राएं छात्रसंघ चुनाव को लेकर काफी उत्साहित होकर अपने कॉलेज कैंपस पहुंचे और अपने पसंद के छात्र नेता को वोट किया.