पटना:बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से करोना संक्रमण को देखते हुए जिले के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में हैंड वाशिंग स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है. इसी कड़ी में धनरूआ के 25 प्रारंभिक विद्यालयों में हैंड वाशिंग स्टेशन बनाया गया है. यहां बच्चों को करोना के प्रति जागरूक करते हुए हैंडवाशिंग के तौर तरीके सिखाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज
हैंड वाशिंग स्टेशन निर्माण को लेकर हरेक विद्यालयों को 75 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई है. वहीं, धनरूआ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालयों में हैंड वाशिंग स्टेशन बनाकर बच्चों को करोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. प्रारंभिक शिक्षा और सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की ओर से जिले भर में यह योजना चलाई जा रही है.
बनाया गया हैंडवाशिंंग स्टेशन बच्चों को किया जाएगा जागरूक
इसके अलावा शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को यह निर्देश दिया गया है कि बच्चों को दिन में तीन बार हैंड वाशिंग करवाते हुए उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करें. साथ ही बच्चों को अपने घर जाकर भी हाथ को स्वच्छ रखने की बात सिखाएं.