बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020 : सात सीटों पर चुनाव लड़ेगा HAM, मांझी 2 सीट पर खुद लड़ेंगे चुनाव - पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

एनडीए का हिस्सा बनी जीतन राम मांझी की पार्टी हम सात सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हम पार्टी इस बार इमामगंज, कुटुंबा, कसबा, बाराचट्टी, मखदुमपुर, सिकंदरा, और टिकारी विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहती है.

बीएल बैश्यन्त्री हम प्रदेश अध्यक्ष.
बीएल बैश्यन्त्री हम प्रदेश अध्यक्ष.

By

Published : Oct 5, 2020, 2:28 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 4:26 PM IST

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा फिलहाल एनडीए का अंग है. साथ ही एनडीए में आकर पार्टी 7 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा है. रविवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें 7 सीटों पर चुनाव लड़ने चर्चा की गई.

हम सात सीटों पर उतारेगा प्रत्याशी
हम के प्रदेश अध्यक्ष डीएल बसंती ने कहा कि हमारी पार्टी 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. हमारे पार्टी की बैठक में कुछ नाम भी तय किए गए हैं लेकिन अंतिम रूप से नामों पर मुहर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी लगाएंगे. हम लोगों ने उन्हें ही उम्मीदवार चयन के लिए अधिकृत कर दिया है.

बिहार विधानसभा चुनाव में सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी HAM
हम यहां से लड़ना चाहता है चुनाव
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा इस बार इमामगंज, कुटुंबा, कसबा बाराचट्टी, मखदुमपुर, सिकंदरा, और टिकारी विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहती है. अब तक की रणनीति के अनुसार इमामगंज और सिकंदर दोनों ही सीटों से जीतन राम मांझी खुद चुनाव लड़ सकते हैं. आपको बता दें कि मांझी अभी इमामगंज सीट से विधायक भी हैं. इस बार जमुई के सिकंदरा से भी वह चुनाव लड़ना चाहते हैं. साथ ही अगर हम बात करें तो मखदुमपुर से मांझी के दामाद देवेंद्र मांझी और बाराचट्टी से माझी के समधन और पूर्व विधायक ज्योति देवी को चुनाव लड़ने की चर्चा है. वहीं कुटुंबा से अजय भुईयां, कसबा से राजेंद्र यादव और टिकारी से पूर्व मंत्री अनिल कुमार को चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है.
जदयू ने लगा दिया है मुहर
एनडीए में आने से बाद जीतन राम मांझी ने साफ-साफ कहा था कि हमें कितनी सीट पर चुनाव लड़ना है या क्या करना है, वह सब कुछ जदयू पर निर्भर करता है. इधर पार्टी के नेताओं द्वारा जो जानकारी जी जा रही है जनता दल यूनाइटेड द्वारा इन सीटों पर मुहर लगा दी गई है.
Last Updated : Oct 20, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details