बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश और मांझी साथ हैं, कुछ लोग सीएम बनने का सपना देख रहे, जो पूरा नहीं होगा: HAM - हम ने कहा सीएम नीतीश और मांझी साथ हैं

हम पार्टी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी पूरी तरह साथ हैं. किसी को जन्मदिन या एनिवर्सरी शुभकामनाएं देने का गलत मतलब नहीं निकालें.

हम प्रवक्ता का बयान
हम प्रवक्ता का बयान

By

Published : Jun 2, 2021, 12:08 PM IST

पटना: बिहार में हम पार्टी और मुकेश सहनी की पार्टी को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि वो एनडीए से अलग होकर कोई राजनीतिक खिचड़ी पका रहे हैं. ऐस में आज तमाम कयासों को हम पार्टी के प्रवक्ता ने बेबुनियाद बताते हुए मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें : नीतीश कैबिनेट ने वेब मीडिया नियमावली-2021 को दी स्वीकृति, अब वेब मीडिया को भी मिलेगा विज्ञापन

सीएम नीतीश और मांझी हैं साथ
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि हमारी पार्टी किसी को जन्मदिन या मैरिज एनिवर्सरी पर शुभकामनाएं देती है. इसका मतलब कुछ नहीं होता है. जो लोग कुछ कयास लगा रहे, वो बेबुनियाद है. हमारे नेता जीतन राम मांझी का कहना है कि जबतक उनके जिस्म में जान है, वो नीतीश कुमार के साथ हैं.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : पंचायतों का कार्यकाल नहीं बढ़ाये जाने के फैसले पर RJD ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

'मुख्यमंत्री के रुप में नीतीश कुमार राज्य को बहुत अच्छे से चला रहे हैं. हमलोग भी उनके सरकार का अंग हैं. कुछ लोगों को कुर्सी को लेकर बेचैनी है लेकिन अभी वो बेचैनी लगातार बनी रहेगी. राज्य की जनता भी मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को ही चाहती है.'-:- दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details