पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा आर्थिक पैकेज की घोषणा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि इससे देश के किसानों और मजदूरों का भला नहीं होने वाला है. आर्थिक पैकेज सिर्फ दिखावा है. सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है.
HAM का तंज- केंद्र का आर्थिक पैकेज महज कागजी, पहले किसानों का ऋण माफ करे सरकार - राहत पैकेज
विजय यादव ने कहा कि आज रक्षा और खनन क्षेत्र को लेकर जो घोषणाएं की गई हैं, वो महज कागजी साबित होने वाली हैं. केंद्र सरकार जनता को आर्थिक पैकेज की घोषणा कर मूर्ख बना रही है.
विजय यादव ने कहा कि आज रक्षा और खनन क्षेत्र को लेकर जो घोषणाएं की गई हैं, वो महज कागजी साबित होने वाली हैं. केंद्र सरकार जनता को आर्थिक पैकेज की घोषणा कर मूर्ख बना रही है. उन्होंने कहा कि अगर सच में सरकार किसान के हित में सोचती है, तो सबसे पहले देश के किसानों का ऋण माफ होना चाहिए, जिससे उन्हें नया ऋण मिलेगा और किसान कृषि कार्य ठीक से कर सकेंगे.
बिहार में कल-कारखानें स्थापित करे सरकार
हम प्रवक्ता विजय यादव ने मुखर रूप से आगे कहा कि निश्चित तौर ओर अभी भी देश के किसान ऋण चुकाने के दवाब में आत्महत्या करते हैं. सरकार को पहले यह देखना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के लिए आर्थिक पैकेज में अगर सच मे केंद्र सरकार कुछ देना ही चाहती है, तो नये कल-कारखानों को बिहार में स्थापित करे. जिससे बिहार में मजदूरों का पलायन रुक सके.