बिहार

bihar

ETV Bharat / state

HAM कार्यालय में झंडोत्तोलन, बोले प्रदेश अध्यक्ष- गरीबों और दलितों के हक की लड़ाई अभी भी जारी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस मौके पर पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

By

Published : Aug 15, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 9:46 PM IST

gsdafghssa
asdgadf

पटनाः 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कहा कि भारत को आजाद हुए दशकों बीत गए, लेकिन अभी भी गरीब और दलितों को वो सुविधाएं नहीं मिलती हैं, जो अमीरों को मिलती हैं.

झंडोत्तोलन करते प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री व अन्य

'गरीबों और दलितों को हक दिलाएगी पार्टी'
बीएल बैश्यन्त्री ने कहा कि निश्चित तौर पर हमारी लड़ाई उनको हक दिलाने के लिए है और हमारी पार्टी लगातार गरीबों और दलितों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी. आज हमारे पार्टी के कार्यकर्ता इसी संकल्प के साथ झंडोत्तोलन में उपस्थित हुए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःLJP-JDU में तनातनी: 'ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं, अभी कुछ होने तो दीजिए'

'सभी नागरिक को उपलब्ध हो मूलभूत सुविधा'
इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों और राज्य वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी और कहा कि देश में सभी नागरिक को मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो, इसको लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी वंचितों की लड़ाई लड़ने के लिए है और जहां तक हो सकेगा, इस पार्टी के झंडे तले हम उनको हक दिलाने का काम करेंगे.

Last Updated : Aug 19, 2020, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details