बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव को लेकर 'HAM' का नीतीश पर हमला, बताया सरकार की विफलता का नतीजा

ईटीवी भारत से बातचीत में बीएल वैश्यन्त्री ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि जब सरकार ही पानी में डूब गई है तो जनता का भगवान ही मालिक होगा. उन्होंने कहा कि पटना जैसे शहर में जलजमाव चिंताजनक बात है.

हम प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री

By

Published : Oct 2, 2019, 11:22 PM IST

पटना: बिहार में बढ़ती बारिश के साथ राजनीति भी तेज हो गई है. शहर में जलजमाव को लेकर हिंदुस्तानी आवाम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह नीतीश कुमार की विफलता है, जो पूरे शहर में पानी जमा हुआ है.

CM नीतीश पर लगाया आरोप
हम प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने कहा कि बारिश हर जगह होती है, यह प्राकृतिक है. लेकिन, जहां भी बारिश होती है वहां से पानी तुरंत निकल जाता है. यहां अबतक पानी जमा है. पटना जैसे शहर में जलजमाव चिंताजनक बात है. उन्होंने कहा कि नीतीश का अर्थ है विनाश. जबतक नीतीश कुमार की सरकार रहेगी तबतक जनता का विनाश होता रहेगा.

इलाके में जमा पानी

सुशील मोदी पर हम का तंज
ईटीवी भारत से बातचीत में बीएल वैश्यन्त्री ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि जब सरकार ही पानी में डूब गई है तो जनता का भगवान ही मालिक होगा. हम नेता ने कहा कि जिस तरह से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पानी में फंस गए तो जनता का क्या होगा. सरकार इस समस्या की जिम्मेदार है.

देखिए खास रिपोर्ट

अब तक हुई 40 से अधिक मौत
बता दें कि बिहार में लगातार हो रही बारिश ने पटना सहित कई जिलों को तबाह कर दिया है. हर जगह सिर्फ पानी ही पानी जमा है. अब तक इस समस्या से 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details