पटना: बिहार में बढ़ती बारिश के साथ राजनीति भी तेज हो गई है. शहर में जलजमाव को लेकर हिंदुस्तानी आवाम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह नीतीश कुमार की विफलता है, जो पूरे शहर में पानी जमा हुआ है.
CM नीतीश पर लगाया आरोप
हम प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने कहा कि बारिश हर जगह होती है, यह प्राकृतिक है. लेकिन, जहां भी बारिश होती है वहां से पानी तुरंत निकल जाता है. यहां अबतक पानी जमा है. पटना जैसे शहर में जलजमाव चिंताजनक बात है. उन्होंने कहा कि नीतीश का अर्थ है विनाश. जबतक नीतीश कुमार की सरकार रहेगी तबतक जनता का विनाश होता रहेगा.