बिहार

bihar

ETV Bharat / state

को-ऑर्डिनेशन कमेटी पर मांझी ने साधी चुप्पी, प्रवक्ता बोले- जरूर बनेगी कमेटी - bihar vidhansabha elecction 2020

को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बात को लेकर भले ही हम या कांग्रेस नेता कुछ भी कहें. लेकिन सच्चाई यही है कि आरजेडी इन सब बातों को तरजीह नहीं दे रही है.

हम प्रवक्ता विजय यादव
हम प्रवक्ता विजय यादव

By

Published : Jul 4, 2020, 8:56 AM IST

पटनाःमहागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मांग लगातार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सहित सभी दल करता रहा है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने इसको लेकर अल्टीमेटम भी दिया था. जीतन राम मांझी ने कहा था कि 30 जून तक अगर कमेटी नहीं बनेगी तो वो कुछ और निर्णय लेंगे.

30 जून अब गुजर चुका है और मांझी पटना में ही हैं, लेकिन इस मामले पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है. उनके प्रवक्ता जरूर ये कहते नजर आ रहे हैं कि शीर्ष स्तर पर बात हो रही है, जल्द ही कोर्डिनेशन कमिटी बनेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'महागठबंधन में कोर्डिनेशन कमेटी जरूर बनेगी'
हम प्रवक्ता विजय यादव का कहना है कि हमलोग महागठबंधन में मजबूती से हैं और को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनने की कवायद शुरू हो चुकी है. अल्टीमेटम देने की बात पर वे कहते हैं कि समय समाप्त जरूर हुआ है, लेकिन हमारे शीर्ष नेता इस मुद्दे पर एक दूसरे के संपर्क में हैं. महागठबंधन में कोर्डिनेशन कमेटी जरूर बनेगी और हमलोग मजबूती से इस चुनाव में एनडीए के खिलाफ उतरेंगे.

समीर कुमार सिंह, विधान पार्षद कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस के विधान पार्षद समीर कुमार सिंह भी कहते हैं कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक ठाक है और को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनने की प्रक्रिया लगभग शुरू हो गयी है.

ये भी पढ़ेंःबिहार कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए राहुल गांधी, 70 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है पार्टी- सूत्र

को-ऑर्डिनेशन कमेटी पर आरजेडी का ध्यान नहीं
निश्चित तौर पर कोर्डिनेशन कमेटी की बात को लेकर भले ही हम या कांग्रेस नेता कुछ भी कहें. लेकिन सच्चाई यही है कि आरजेडी इन सब बातों को तरजीह नहीं दे रहा है. कहीं ना कहीं मांझी इस बात को लेकर चुप्पी साधें हुए हैं. भले ही सभी पार्टी के नेता कुछ भी कहें, लेकिन मांझी की चुप्पी से स्पष्ट है कि कमिटी की मांग पर राजद ध्यान नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details