बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU में शामिल होने की अटकलों के बीच HAM का बड़ा बयान- नीतीश नहीं मांझी हैं दलितों के बड़े नेता - patna news

हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि जदयू और आरजेडी के नेता अपने आपको दलितों का हितैषी बता रहे हैं, लेकिन इन लोगों ने इस समाज के लिए अभी तक कुछ नहीं किया.

विजय यादव, प्रवक्ता हम
विजय यादव, प्रवक्ता हम

By

Published : Aug 29, 2020, 2:36 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में दलित वोट बैंक के लिए जेडीयू और आरजेडी में होड़ मची हुई है. इन सभी के बीच हम पार्टी ने बड़ा बयान दिया है. हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा की दलितों के सबसे बड़े नेता मांझी ही हैं.

विजय यादव ने कहा कि 2014 में जब मांझी मुख्यमंत्री बने तो वो दलितों के लिए 34 बड़ी योजनाएं लाए थी. लेकिन जदयू और आरजेडी नेता सिर्फ दलित का वोट लिया कुछ किया नहीं.

'सभी दल खुद को बता रहे दलित हितैषी'
बिहार में चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है उससे पहले दलित वोट को लेकर दो बड़ी राजनीतिक पार्टी आरजेडी और जदयू ने दलित विधायकों की बैठक शुरू कर दी है. दोनों दल अपने को सबसे बड़े दलित हितैषी बता रहे हैं. इन सबके के बीच हम प्रमुख जीतन राम मांझी महागठबंधन छोड़ चुके हैं और उनके जदयू में जाने की अटकले भी तेज हो गई हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इन अटकलों के बीच हम पार्टी ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि भले ही जदयू और आरजेडी के नेता अपने आपको दलितों का हितैषी बता रहे हैं, लेकिन इन लोगों ने इस समाज के लिए अभी तक कुछ नहीं किया.

'मांझी के काम को आगे बढ़ा रहे नीतीश'
विजय यादव ने कहा कि जब 2014 में 9 माह के लिए जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बने थे, उस समय वो दलितों के लिए 34 बड़ी परियोजना लाये थे, जिसमें दलितों को घर बनाने के लिए 5 डिस्मिल जमीन देने की भी योजना बनाई थी. लेकिन किसी सरकार ने इनके कामों को तवज्जो नहीं दिया. मांझी के काम को अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुरा कर रहे हैं. इसलिए दलितों के सबसे बड़े नेता की बात होगी तो उसमें जीतन राम मांझी का नाम ही आएगा.

तेजस्वी पर भी साधा निशाना
वहीं, तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि जब दलित विधायकों के एकजूट करने का काम जीतन राम मांझी ने किया था तो तेजस्वी यादव अपने विधायकों को लेकर अलग हट गये थे. अब दलितों को दिगभ्रमित करने के लिए अलग मीटिंग कर रहे हैं. बहरहाल चुनाव के समय सभी पार्टी अपने को दलित हितैषी भले ही बता रही है, लेकिन दलित किसके पाले में हैं वो तो समय ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details