बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए विपक्ष के नेता कर रहे हैं धरना प्रदर्शन- HAM

हम प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के किसान जानते हैं कि विपक्ष के लोग सिर्फ और सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए धरना पर बैठे हैं, जबकि सरकार किसानों की समस्या का समाधान कर रही है.

Patna
Patna

By

Published : Dec 5, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:35 PM IST

पटनाः पूरे देश में किसान नए कृषि विधेयक बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को पटना में महागठबंधन ने किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. इस पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के नेताओं को किसान की चिंता नहीं है. वे सिर्फ किसानों को भड़काने और अपना फोटो खिंचवाने के लिए धरने पर बैठे हैं.

"महागठबंधन के नेता किसान के हितैषी नहीं बल्कि ढोंग कर उन्हें भड़काने का काम कर रहे हैं. तेजस्वी यादव को पहले यह बताना चाहिए कि जब उनका शासन काल था तो बिहार में किसानों के लिए क्या-क्या सुविधाएं सरकार की तरफ से दी गई थी."- विजय यादव, प्रवक्ता, हम

देखें रिपोर्ट

'कांग्रेस शासनकाल में आत्महत्या कर रहे थे किसान'
विजय यादव ने दावा किया कि वर्तमान सरकार डीजल अनुदान, किसान सम्मान योजना के साथ-साथ कृषि यंत्र पर सब्सिडी भी दे रही है. इससे बिहार के किसानों को काफी फायदा हो रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि आज राहुल गांधी अपने आपको किसानो के हितैषी साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके शासनकाल में देश में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे थे.

'सरकार कर रही किसानों की समस्या का समाधान'
हम प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के किसान जानते हैं कि विपक्ष के लोग सिर्फ और सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए धरना पर बैठे हैं जबकि सरकार किसानों की समस्या का समाधान कर रही है. इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने बिहार में किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने का काम ने शुरू किया है.

'आय दोगुनी करने के लिए किया जा रहा काम'
विजय यादव ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बिहार में लगातार काम किया जा रहा है. बिहार के किसान अब झांसे में नहीं आने वाले हैं. किसान यह जान गए हैं कि बिहार सरकार ही उनके समस्या का समाधान कर सकती है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details