पटना: जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) पर छिड़ी बहस थमने का नाम नहीं ले रही है. इंतजार किया जा रहा है कि क्या यूपी की तर्ज पर बिहार में भी इसे लेकर फैसला हो सकता है. इन सबके बीच नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बयान से साफ हो गया है कि बिहार में इसे लागू नहीं किया जाएगा. हालांकि बीजेपी और जदयू के कई नेता कानून के पक्ष में बयान दे चुके हैं. अब हम (HAM) ने भी सीएम का समर्थन करते हुए कहा है कि इस कानून से जनसंख्या नियंत्रण संभव नहीं है, बल्कि महिलाओं की शिक्षा ही इसका समाधान है.
यह भी पढ़ें-जनसंख्या नियंत्रण कानून पर CM नीतीश- जिसको जो करना है करे... हमने फैसला ले लिया है
राज्य में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं के बीच ही बहस जारी है. आज हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने भी साफ कर दिया कि इस कानून से जनसंख्या को नियंत्रित कर पाना संभव नहीं है.
'पता नहीं जनसंख्या पर राजनीति हो रही है या महंगाई को लेकर मुद्दा बदला जा रहा है. लेकिन सच्चाई यह है कि देश मे जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाना ठीक नहीं है. इसको लेकर जो मॉडल की बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं वो ठीक है. महिलाओं में साक्षरता दर बढ़ा कर ही बिहार में ऐसा हुआ है और प्रजनन दर घटा है.'- दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता