पटना:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर इन दिनों को लेकर सियासत गरमाई हुई है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजद के एक विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नशा करने को लेकर बयान दिया है. राजद विधायक के इस बयान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने राजद विधायक के बयान पर पलटवार (Retaliation On RJD MLA Statement) किया है.
ये भी पढ़ें:जहां-जहां NDA की सरकार.. वहां ज्यादा गरीबी, VC विवाद की हो CBI जांच: पप्पू यादव
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने राजद विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'राजद के नेता नीतीश कुमार पर टिप्पणी कर रहे हैं. जो खुद भ्रष्टाचार के पुरोधा हैं. उन्होंने कहा कि राजद के विधायक को अपने नेतृत्व से बात करनी चाहिए कि किन कारणों की वजह से चार साल जेल में रहना पड़ा. वो जेल से कैसे बाहर निकले ये पूरा देश जानता है. हम प्रवक्ता ने कहा कि 'राजद के नेता गंजेड़ी भी हैं, शराबी भी हैं और चोर भी हैं. उन्होंने डकैती भी की है. कोई ऐसा मामला बचा ही नहीं हैं कि ये किसी और पर टिप्पणी करें.'