बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिराज के बीफ वाले बयान पर HAM का पलटवार, 'शायद उनका टारगेट PM मोदी हैं'

हम प्रवक्ता ने कहा कि गिरिराज सिंह खुद को हिंदू छवि के नेता मानते हैं और वह प्रधानमंत्री का ख्वाब देख रहे हैं. इसलिए प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह का बयान दिया है.

दानिश रिजवान
दानिश रिजवान

By

Published : Jan 2, 2020, 8:17 PM IST

पटना: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के बीफ खाने वाले के बयान पर सियासत तेज हो गई है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि गिरिराज सिंह हमेशा किसी को टारगेट कर के ही बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा पीएम मोदी ही विदेश दौरा करते हैं. इससे साफ होता है कि वह पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं.

'PM का ख्वाब देख रहे गिरिराज सिंह'
दानिश रिजवान ने कहा कि देश में आईआईटीएन, आईएस और आईपीएस से ज्यादा विदेश का भ्रमण मोदी जी करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इसका मतलब गिरिराज सिंह के मुताबिक पीएम मोदी विदेश जाकर बीफ खाते हैं. हम प्रवक्ता ने कहा कि गिरिराज सिंह खुद को हिंदू छवि के नेता मानते हैं और वह प्रधानमंत्री का ख्वाब देख रहे हैं. इसलिए प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह का बयान दिया है.

पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट

'बीजेपी के कारण पूरा देश तबाह'
हम प्रवक्ता ने कहा कि गिरिराज सिंह के इस बयान पर पार्टी क्यों रोक नहीं लगाती है? उन्होंने कहा कि बीजेपी में किसी की हैसियत नहीं कि अपनी ही पार्टी के नेता पर लगाम लगा सके. दानिश रिजवान ने कहा कि बीजेपी की नीति के चलते आज देश की जनता तबाह है.

क्या है गिरिराज सिंह का बयान
बता दें कि गिरिराज सिंह विपक्ष पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने कहा था कि देश में जितने भी आईएस, आईपीएस और आईआईटीएन हैं, उनमें अधिकतर विदेश जाकर बीफ खाते हैं. उनके इस बयान के बाद से राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details