पटना:बिहार में जहरीली शराब से हुए लगातार मौत के बाद सीएम ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. जिसके बाद से शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर लगातार सियासत जारी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार में कब से नहीं मिलेगी शराब, इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना होगा. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान के बाद हम के प्रवक्ता बिजय यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें:जेडीयू का लालू पर हमला, कहा-'जब चुनाव में आए थे तो पेशी पर भी आना पड़ेगा'
शराबबंदी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खुद जानते हैं कि बिहार में शराबबंदी फेल है. फिर क्यों हायतौबा मचा रखे हैं, ये समझ से परे है. इनकी पुलिस शराबबंदी के नाम पर क्या-क्या कर रही है, लेकिन इसके बावजूद ये कुछ से कुछ बोले चले जा रहे हैं. इन्हें ये जवाब भी देना होगा कि पहले सरकार शराब बेचवाती थी अब शराब माफिया के द्वारा सरकार के संरक्षण में बिहार में शराब आ रहा है.
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने शराबबंदी का समर्थन किया है लेकिन ऐसी शराबबंदी का नहीं, जिसमें सत्ता के संरक्षण में शराब बिके और सरकार दिखावे के लिए जनता को परेशान करे व बड़े माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हो. उन्होंने लालू यादव के द्वारा शराबबंदी पर दिए गए बयान को उचित ठहराया और कहा कि लालू यादव बड़े नेता हैं और कोई भी बात वो बेबाकी से बोलते हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव सच्चाई सामने रखे हैं, इसमें क्या गलत है.