पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी महागठबंधन से खफा हैं. वे को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आरजेडी उनकी बातों को तरजीह नहीं दे रही है. इन सबके बीच जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात से बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. हालांकि हम पार्टी ने मुलाकात को लेकर सफाई दी है.
नीतीश-मांझी की मुलाकात पर HAM की सफाई, कहा- इसका कोई राजनीतिक मायने नहीं - patna news
सीएम नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी के बीच की मुलाकात पर सियासत तेज हो गई है. हालांकि हम प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने इसको लेकर पार्टी का स्टैंड क्लियर किया है.
'समस्याओं को लेकर हुई मुलाकात'
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच पिछले कुछ समय से नजदीकियां बढ़ रही है. जीतन राम मांझी नीतीश कुमार पर हमला बोलने से बच रहे हैं. हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर ये मुलाकात हुई है.
'पहले भी हो चुकी है मुलाकात'
दोनों नेताओं के बीच मुलाकात को लेकर हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी पहले भी सीएम नीतीश कुमार से मिल चुके हैं. अपने क्षेत्र में दलित छात्रावास और ब्लॉक बनाने को लेकर मांझी ने नीतीश कुमार से भेंट की है. इस मुलाकात का कोई राजनीतिक मायने नहीं है.