बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीरज बबलू को HAM का करारा जवाब, 'ये न भूलें कि हमारी बदौलत ही वे सरकार में हैं'

जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर एनडीए (NDA) में तलवार खिंच गई है. बीजेपी और हम आमने-सामने आ गए हैं. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तल्ख लहजे में कहा कि बीजेपी के नेताओं को नहीं भूलना चाहिए कि छोटे दलों के कारण ही वे सत्ता में हैं. लिहाजा जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की उम्र को लेकर मजाक बनाने की कोशिश न करें.

नीरज बबलू
नीरज बबलू

By

Published : Sep 26, 2021, 3:27 PM IST

पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की उम्र को लेकर बयान देने वाले बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) को करारा जवाब दिया है. प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने कहा कि उम्र ज्यादा होने से लोगों को तजुर्बा ज्यादा होता है. ये बात मंत्री को पता होना चाहिए.

ये भी पढ़ें:मंत्री नीरज बबलू का तंज, कहा- मांझी पर हो गया है उम्र का असर

हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग करने वाले जीतनराम मांझी को लेकर बयान देने वाले मंत्री को बताना चाहूंगा कि जिनकी ज्यादा उम्र है होती है, उनको ही समाज का ज्यादा ज्ञान भी होता है. आजकल नया-नया बंडी पहन लेने से आप नेता नहीं हो जाइयेगा. देश की आवाज, देश के जज्बात को और अवाम की बात को समझने के लिए उम्र जरूरी है.

दानिश रिजवान का बयान

दानिश ने कहा कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा पहले भी, आज भी और आगे भी जातीय जनगणना की मांग करता रहेगा, क्योंकि यह आम लोगों के हक की बात है. इसलिए जातीय जनगणना को जो लोग विरोध कर रहे हैं, हमें लगता है कि वो मानसिक तौर पर दिवालियापन का शिकार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: 'जातीय जनगणना पर PM से दोबारा मिलना चाहिए, बात नहीं बनी तो बिहार सरकार खुद ले निर्णय'

हम प्रवक्ता ने कहा कि जो नेता कहते हैं कि छोटे दल दबाव बना रहे हैं, उनको हम याद दिलाना चाहते हैं कि इन्हीं छोटे दलों की बदौलत वे सरकार में हैं. इसलिए हमें कमजोर आंकने की गलती हरगिज न करें.

"जिनकी ज्यादा उम्र है, उनको ही समाज का ज्यादा ज्ञान है. आजकल नया-नया बंडी पहन लेने से आप नेता नहीं हो जाइयेगा. देश की आवाज, देश के जज्बात को और अवाम की बात को समझने के लिए उम्र जरूरी है. इसलिए जातीय जनगणना को जो लोग विरोध कर रहे हैं, हमें लगता है कि वो मानसिक तौर पर दिवालियापन का शिकार हो गए हैं"- दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम

आपको बताएं कि बीजेपी कोटे से मंत्री नीरज कुमार बबलू ने जीतन राम मांझी को लेकर कहा था कि मांझी एनडीए (NDA) के नेता हैं, लेकिन आजकल जिस प्रकार के बयान दे रहे हैं, वह ठीक नहीं है. अब उनकी बातों में उम्र का असर दिख रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग आज जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं, वो जनसंख्या नियंत्रण कानून के बारे में क्यों नहीं कुछ बोल रहे हैं. वे नहीं जानते कि जनसंख्या जिस तरह बढ़ रही है, वो विस्फोटक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details