पटनाः सोनिया गांधी के साथ आज सभी विपक्षी दल के नेताओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लिया. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने बताया कि बैठक में बिहार के श्रमिक और गरीबों को लॉकडाउन में हुई दिक्कतों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि इससे विपक्ष को काफी मजबूती मिली है.
सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद बोली HAM- एकजुट हो गिनाएंगे सरकार की नाकामियां - HAM
विजय यादव ने कहा कि सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर सिर्फ और सिर्फ घोषणाएं कर रही है. लेकिन सच्चाई यह है कि अभी भी कई जगहों पर गरीबों को राशन तक नहीं मिला है. विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में विपक्ष एकजुट होगा
की जाएगी गरीबों की मदद
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि बिहार में पूरा विपक्ष एकजुट है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों को हुई परेशानियों को लेकर एकजुट होकर हम सरकार का विरोध करेंगे. साथ ही गरीबों की हरसंभव मदद की जाएगी.
बिहार में विपक्ष एकजुट
विजय यादव ने कहा कि वर्तमान में गरीब की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर सिर्फ और सिर्फ घोषणाएं कर रही है. लेकिन सच्चाई यह है कि अभी भी कई जगहों पर गरीबों को राशन तक नहीं मिला है. विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में विपक्ष एकजुट होगा और सरकार की नाकामियां को गिनाते हुए हम लोग चुनाव के मैदान में उतरेंगे.