पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कल जो भारत बंद था, उसमें निश्चित तौर पर विपक्ष को किसानों का साथ नहीं मिला है. सिर्फ विपक्ष के लोग ही झंडा बैनर लेकर सड़क पर गुंडागर्दी करते दिखे. बिहार की जनता ने सब कुछ देखा है बिहार के किसान जानते हैं कि उनका भला किस में है उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही कहते रहे हैं कि बिहार के किसान कभी भी नए कृषि कानून का विरोध नहीं कर सकते हैं.
'विपक्ष को नहीं मिला अन्नदाता का साथ, किसानों को उकसाने के बाद तेजस्वी हुए गायब' - Tejashwi Yadav disappeared
कृषि कानून पर कल भारत बंद आंदोलन को समर्थन देने के बाद आंदोलन में शामिल नहीं होने पर हम पार्टी प्रवक्ता विजय यादव ने तेजस्वी यादव पर तंज करसते हुए कहा कि हम बड़े मुद्दे पर तेजस्वी ऐसे ही गायब हो जाते हैं.
'तेजस्वी यादव जब कोई बड़ा मुद्दा या आंदोलन होता है, तो खुद को अलग रखते हैं. कल भी वह बिहार में नहीं दिखे. निश्चित तौर पर वह जानते थे कि उनके साथ किसान नहीं आएंगे. सिर्फ और सिर्फ नौटंकी करने के लिए किसान संगठन का समर्थन आरजेडी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने किया था'- विजय यादव, प्रवक्ता, हम
'विपक्ष कर रहा गलत बयानबाजी'
बिहार में बढ़ रहे अपराध पर विजय यादव ने कहा कि बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर विपक्ष के द्वारा लगातार गलत बयानबाजी की जा रही है. उन्होंने कहा कि लगातार मुख्यमंत्री अपराध नियंत्रण को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बिहार में जो अपराध हो रहा है, निश्चित तौर पर अपराधी 24 घंटे के अंदर पकड़े जा रहे हैं.