पटनाःराजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की मियाद 16 अगस्त तक बढ़ा दी. इस दौरान विपक्ष भी सरकार को घेरने का कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. हम ने कोरोना से निपटने की सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाया है.
'मरीजों के लिए जगह कम पड़ रही है तो मंत्रियों के आवास को बनाएं आइसोलेशन सेंटर' - coronavirus in bihar
हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि मरीजों के लिए जगह कम पड़ रही है. तो मंत्रियों के आवास खाली कराकर वहां आइसोलेशन सेंटर बनाया जाए.
हम के प्रवक्ता विजय यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा रही है. लेकिन लॉकडाउन के दौरान गरीब क्या खाएंगे, इसकी चिंता सरकार को नहीं है. लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब ही हुआ है. उसका रोजगार छिन गया है. सरकार उसकी जरूरी जरूरतों को पूरा करने को लेकर गंभीर नहीं है.
मंत्रियों के आवास के बनाएं आइसोलेशन सेंटर'
विजय यादव ने कहा कि कोरोना से निपटने में सरकार पूरी तरह फैल है. मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अस्पताल में जगह नहीं है. ऑक्सिजन के अभाव में मरीजों की मौत रही है. उन्होंने कहा कि आइसोलेशन के लिए जगह की कम पड़ रही है तो मंत्रियों के आवास को खाली कराकर वहां कोरोना के मरीजों को रखा जाए.