पटना:अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायकों के पार्टी से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है. इस मुद्दे पर बयानबाजी जारी है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में जेडीयू बीजेपी के दवाब में है और बड़ी टूट होने वाली है.
RJD के बयान पर HAM का जबाव, कहा-हमारे संपर्क में महागठबंधन के कई विधायक - Broken in mahagathabandhan
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने दवा किया है कि बिहार जेडीयू में बड़ी टूट हो सकती है. वहीं, आरजेडी पर पटलवार करते हुए हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि विपक्ष एनडीए को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहा है.
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नीतीश कुमार किस तरह की राजनीति कर रहे हैं, वो बीजेपी के लोग भी देख रहे हैं. बीजेपी अरुणाचल की तरह ही बिहार में इनकी पार्टी का हाल करने वाली है.
क्या कहते हैं हम प्रवक्ता विजय यादव
इस मामले को लेकर आरजेडी पर पटलवार करते हुए हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि विपक्ष एनडीए को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहा है. जबकि सच्चाई यह है कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से मजबूत है. विपक्ष को अपने गठबंधन की चिंता करनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन के दर्जनों विधायक एनडीए के नेताओं के संपर्क में है और किसी भी समय एनडीए का दामन थाम सकते हैं.