बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनता दरबार से अफसरशाही में आएगी कमी, लोगों को मिलेगा न्याय- हम - हम प्रवक्ता

मुख्यमंत्री का जनता दरबार आज है. इसको लेकर हम ने कहा कि मुख्यमंत्री अब सीधे तौर पर गरीबों से मिलेंगे और उनकी समस्या को सुनेंगे. यह अच्छी बात है.

हम प्रवक्ता
हम प्रवक्ता

By

Published : Jul 12, 2021, 10:20 AM IST

पटना:बिहार के सीएम नीतीश कुमार(Cm Nitish Kumar) एक बार फिर आज से जनता दरबार (Janata Darbar) की शरुआत करने जा रहे हैं. इसको लेकर एनडीए के सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( HAM ) ने कहा कि 'इस कार्यक्रम में अफसरशाही में कमी आएगी और लोगों को न्याय मिलेगा.'

यह भी पढ़ें:बिहार के पूर्व सीएम मांझी बोले- ETV भारत के पत्रकार पर FIR ठीक नहीं, हो उच्चस्तरीय जांच

जनता दरबार के माध्यम ले एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार जनता के सवालों से रुबरू होंगे. जिसको लेकर हम के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार का इस कार्यक्रम से निश्चित ही लोगों को न्याय मिलेगा और अफसरशाही की भूमिका में कमी आएगी.

हम विजय यादव.

हम प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो निर्णय लिया है वह बिल्कुल ही सही है. इस कार्यक्रम से अब जनता के दुख-दर्द का निवारण होगा. इस कार्यक्रम की शूरू होने से अफसरशाही में भी कमी आएगी. इस जनता दरबार से अब आम इंसान अपनी परेशानियों को सीधे सीएम नीतीश कुमार तक पहुंचाएंगे.

यह भी पढ़ें:बिहार में नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियों से थमेगी कोरोना की रफ्तार: हम

हम प्रवक्ता ने कहा कि अभी गांव में गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है. इसलिए सीएम को सबसे अधिक फोकस गांव के गरीबों पर करना चाहिए ताकि उन्हें जल्द न्याय मिल सके. बता दें कि पांच साल बाद एक बार फिर जनता दरबार आज से शुरू होने जा रही है. मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 200 लोगों से सीधा संवाद करेंगे. उनकी समस्याओं को सुनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details