बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चमकी से हुई बच्चों की मौत पर HAM ने दिल्ली के जंतर मंतर पर किया धरना प्रदर्शन - nitish kumar

धरना प्रदर्शन कर रहे एमएलसी संतोष मांझी ने कहा कि बिहार में जो बच्चों की मौत हुई है उसमें सबसे ज्यादा दलित बच्चे मरे हैं. इन बच्चों के मां-बाप काफी गरीब हैं. वहीं, बच्चों की मौत कुपोषण के कारण हुई है. बिहार सरकार गरीबों को कोई सुविधा नहीं दे रही है.

जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करते हम कार्यकर्ता

By

Published : Jul 7, 2019, 2:45 PM IST

नयी दिल्ली: बिहार में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई. इसको लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने धरना प्रदर्शन दिया. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के पुत्र और एमएलसी संतोष मांझी ने इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व किया.

जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करते हम कार्यकर्ता

धरना प्रदर्शन कर रहे एमएलसी संतोष मांझी ने कहा कि बिहार में जो बच्चों की मौत हुई है. उसमें सबसे ज्यादा दलित बच्चे मरे हैं. इन बच्चों के मां-बाप काफी गरीब हैं. वहीं, बच्चों की मौत कुपोषण के कारण हुई है. बिहार सरकार गरीबों को कोई सुविधा नहीं दे रही है. सूबे में आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए बच्चों के पोषण के लिए उचित सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है. बच्चे भूख के कारण मर रहे हैं और सरकार एईएस से बच्चों की मौत की बात कह रही है.

मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

संतोष मांझी ने सरकार पर आोरप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार को अच्छे से नहीं संभाल पा रहे हैं. पीएम मोदी को हस्तक्षेप करना चाहिए और बिहार में जो घटना घटी है उसको लेकर कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details