पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने केंद्र सरकार पर दलितों के आरक्षण में हकमारी की साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एससी/एसटी के आरक्षण को लेकर हमने लड़ाई शुरू की है और उन्हें उनका वाजिब हक दिलवाकर ही रहेंगे.
9वीं सूची से जोड़ने की मांग
हम पार्टी अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा दे रही है. लेकिन उसमें आरक्षण को लेकर कुछ नहीं कह रही है. उन्होंने कहा कि एससी/एसटी को छोड़कर जिनको आरक्षण दिया गया है हम उसका विरोध नहीं करते हैं, लेकिन हम उनकी तरह एससी/एसटी के आरक्षण को भी 9वीं सूची से जोड़ने की मांग कर रहे हैं.