बिहार

bihar

ETV Bharat / state

HAM ने किया लॉकडाउन बढ़ाने का स्वागत, गरीबों को राहत देने को लेकर पूछे सवाल - राशन कार्ड

हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने जो कुछ कहा है, वह स्वागत योग्य है. लेकिन प्रधानमंत्री गरीबों के लिए क्या कर रहे हैं. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या फिर जो दिहाड़ी मजदूर हैं, उनके लिए सरकार को विचार करना चाहिए.

लॉकडाउन 2.0
लॉकडाउन 2.0

By

Published : Apr 14, 2020, 7:48 PM IST

पटना: कोरोना वायरस खतरे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ाने का ऐलान किया है. अब देश में 3 मई तक लॉकडाउन रहेगा. इस फैसले का हम पार्टी ने भी स्वागत किया है. हालांकि पार्टी ने सरकार से मजदूरों को राहत देने को लेकर कई सवाल भी पूछे हैं.

हम पार्टी ने किया फैसले का स्वागत
लॉकडाउन के बढ़ाने के फैसले का हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने स्वागत किया है. हालांकि पार्टी ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाना काफी जरूरी था. इसलिए हम इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के साथ हैं. लेकिन दिहाड़ी मजदूर और बिना राशन कार्ड धारी गरीबों का क्या होगा, इस पर सरकार को विचार करना चाहिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सरकार कैबिनेट से प्रस्ताव पारित करें'
हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने जो कुछ कहा है, वह स्वागत योग्य है. लेकिन प्रधानमंत्री गरीबों के लिए क्या कर रहे हैं. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या फिर जो दिहाड़ी मजदूर हैं, उनकी रोजी रोटी कैसे चलेगी. लोगों के रोजगार भी छीन रहे हैं, ऐसे मुद्दों पर केंद्र सरकार को कैबिनेट से प्रस्ताव पारित करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details