बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'10 दिनों में खत्म हो जाएगी I.N.D.I. Alliance', हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दावा - इंडिया अलायंस

हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि 10 दिनों के अंदर इंडिया अलायंस खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनेगी. पढ़ें पूरी खबर.

हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन
हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2024, 5:20 PM IST

हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन

पटनाःइंडिया गठबंधन को लेकर हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 10 दिनों के अंदर यह इंडिया गठबंधन समाप्त हो जाएगा. शनिवार को संतोष कुमार सुमन 10 फरवरी को पटना में होने वाले महासम्मेलन को लेकर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान मीडिया ने इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल किया तो कहा कि बिहार में सीट को लेकर दो मुख्य पार्टी में बात नहीं बनेगी. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि दोनों पार्टी में सहमत का खेल चल रहा है.

"यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है. हमारे सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री की रेस में आना चाहते हैं. इन्हीं के गठबंधन पार्टी(राजद) चाहती है कि इनको संयोजक बनाकर मुख्यमंत्री का पद ले लिया जाए और किसी और (तेजस्वी यादव) को सीएम बनाया जाए. यह लालच भरा गठबंधन है. हमें इतना पता है कि यह गठबंधन चलने वाला नहीं है. यह गठबंधन टूट जाएगा. बहुत जल्द 10 दिनों के अंदर यह देखने को मिलेगा."-संतोष कुमार सुमन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हम पार्टी

जदयू-राजद में विवादः जदयू और राजद को लेकर संतोष कुमार सुमन ने कहा किसबका अपना एजेंडा है, दोनों पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लड़ना चाहती है. बिहार में राजद पिछले चुनाव में 22 सीटों पर लड़ी थी. इस बार भी उतनी ही सीट पर लड़ना चाहती है. जदयू भी 17 सीटों पर लड़ी थी. अब पता नहीं इन दोनों के बीच समझौता होगा या नहीं. दोनों पार्टी के बीच सहमत की लड़ाई है. दोनों बड़े भाई बनना चाहते हैं.

'NDA जो फैसला करेगा, वह मानेंगे': 10 फरवरी को हम पार्टी का पटना में महासम्मेलन हो रहा है. इसको लेकर संतोष कुमार सुमन ने कहा कि तैयारी को सभी जिलाध्यक्ष और पार्टी के सभी जिले के नेताओं को बुलाया था. ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस महासम्मेलन में भाग लेने विभिन्न जिलों से आए उसकी व्यवस्था के बारे में बात हुई है. चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि हम एनडीए के साथ है. जो निर्णय एनडीए में होगा, उसी आधार पर हमलोग चुनाव लड़ने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ेंः'BJP का कोई कार्यकर्ता 2025 में बिहार का CM बनेगा', सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details